Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

दैनिक दिनचर्या में में कितनी मात्रा में खानी चाहिए चीनी?

दैनिक दिनचर्या में में कितनी मात्रा में खानी चाहिए चीनी? 1 दिन में कितनी चीनी खा सकते हैं? – चीनी खाने से शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है, क्योंकि चीनी में कैलोरी काफी अधिक होती है। वहीं, यह शुगर बढ़ाने का कारण बनती है। एक स्वस्थ महिला को पूरे दिन […]

0

दैनिक दिनचर्या में में कितनी मात्रा में खानी चाहिए चीनी?

1 दिन में कितनी चीनी खा सकते हैं? -

चीनी खाने से शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है, क्योंकि चीनी में कैलोरी काफी अधिक होती है। वहीं, यह शुगर बढ़ाने का कारण बनती है। एक स्वस्थ महिला को पूरे दिन में 6 टीस्पून यानि 25 ग्राम से अधिक चीनी नहीं खानी चाहिए। वहीं, एक स्वस्थ पुरुष को पूरे दिने में 9 टीस्पून यानि 38 ग्राम से अधिक चीनी का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप इससे अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करते हैं, तो इससे आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

क्या चीनी खाने से वजन बढ़ता है? -

जी हां, चीनी खाने से आपके शरीर का वजन बढ़ सकता है। हालांकि, चीनी के अलावा कई अन्य कारण भी होते हैं, जिसकी वजह से आपका वजन बढ़ सकता है। रिसर्च में बताया गया है कि चीनी का अधिक मात्रा में सेवन करने पर आपके शरीर में अतिरिक्त कैलोरीज जमा होने लगती है, जिसकी वजह से आपके शरीर का वजन बढ़ने लगता है। इसलिए कई हेल्थ एक्सपर्ट अधिक मात्रा में चीनी खाने की सलाह नहीं देते हैं। चीनी ही शरीर में कैलोरी की मात्रा को बढ़ाने में सबसे बड़ा कारण होती है।

चीनी खाने के अन्य नुकसान -

  • यदि आप बहुत अधिक चीनी खाते हैं, तो आपको टाइप 1 डाइबिटीज होने का खतरा हो सकता है।
  • यदि आप रोजाना बहुत अधिक चीनी खाते हैं, तो यह आपके पेन्क्रियास में इंसुलिन का अधिक उत्पादन करने का कारण बन सकता है।
  • अधिक चीनी का सेवन करने से हृदय संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अधिक चीनी के सेवन से मोटापा बढ़ सकता है
  • ज्यादा मीठा खाने से भी सिरदर्द और तनाव जैसी अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
H
WRITTEN BY

Hindulive

कार्यालय संवाददाता

Related posts