Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date

Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date. सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी ज़रा हटके ज़रा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज (OTT Release) होने वाली है। फिल्म को आईएमडीबी (IMDb) पर 14 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रेट किया है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर … Read more

0
1
Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date
Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date. सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी ज़रा हटके ज़रा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज (OTT Release) होने वाली है। फिल्म को आईएमडीबी (IMDb) पर 14 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रेट किया है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹115.89 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इस फिल्म का क्रेज सिनेमाघरों में काफी देर तक रहा था। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अगर आप इसे थियेटर में मिस कर गए हैं तो अब तैयार हो जाइए।

Zara Hatke Zara Bachke Overview

₹40 करोड़ के बजट में बनी मूवी ज़रा हटके ज़रा बचके हिंदी भाषा में रिलीज हुई है, जो 1 घंटा 32 मिनट की है। फिल्म की कहानी मैत्रेय बाजपेयी और रमिज़ इल्हाम खान ने लिखी है। 2 जून 2023 को रिलीज हुई इस मूवी को OTT Platform JioCenema पर रिलीज़ किया जाएगा।  मैडॉक स्टूडियो और जियो स्टूडियो ने मिलकर बनाया था।

OTT Release Of Zara Hatke Zara Bachke Movie

अभिनेता विक्की कौशल व सारा अली खान की जोड़ी वाली इस फिल्म का ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर फैन्स को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। मूवी June, 2024 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जियोसिनेमा (JioCenema) पर रिलीज हो सकती है। इसे भी पढ़ें: कौनसी फिल्में चल रही है ? फरवरी 2024 हिट मूवीज लिस्ट फिल्म ने देश और विदेशों में धूम मचाई थी अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद भी लोकप्रियता हासिल कर सकती है। [caption id="attachment_10347" align="aligncenter" width="1200"]Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date Zara Hatke Zara Bachke OTT Release Date[/caption]   अगर आप भी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपको खुशखबरी मिलने वाली है।
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.

Related posts

This website uses cookies to ensure you receive the best possible experience. Learn More