उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति को शक था कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही और यह शक विश्वास में तब तब्दील हो गया जब महिला किच्छा से रुद्रपुर प्रेमी से मिलने जा पहुंची जहां उसके पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान होटल में खूब हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को कोतवाली लेकर आए।
यह भी पढ़ें- बुर्का पहन कर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने पकड़ा तो..
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को किच्छा निवासी एक महिला रुद्रपुर आ गई थी। जिसके बाद से पति उसकी तलाश करने लगा। गुरुवार को पति को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी रुद्रपुर के एक होटल में है। जिसके बाद वह होटल कार्बेट इन में पहुंच गया जहां महिला एक युवक के साथ मिली जिससे पति भड़क गया और महिला के प्रेमी की धुनाई कर दी।
होटल में हंगामा होता देख होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर आई। जहां महिला प्रेमी के संग रहने की जिद करने लगी। काफी समझाने के बाद भी महिला पति के संग जाने से इंकार करने लगी। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि तीनों को कोतवाली लाया गया है। जहां उनकी काउंसलिंग की जा रही है।