Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

बाजार जाते समय महिला ने खोए 55 हजार रुपए, पुलिस ने ढूंढ निकाला

उत्तराखंड पुलिस का दूसरा नाम मित्र पुलिस है। जैसा नाम काम भी बिल्कुल वैसा ही। आमजन के सहयोग के लिए तत्पर उत्तराखंड पुलिस के मानवीय कार्य के बारे में आपने सुना तो होगा ही। ऐसा ही मानवीय कार्य की तस्वीरें अल्मोड़ा जिले से सामने आई है। जहां एक महिला का बाजार जाते समय 55 हजार … Read more

0
1
उत्तराखंड पुलिस का दूसरा नाम मित्र पुलिस है। जैसा नाम काम भी बिल्कुल वैसा ही। आमजन के सहयोग के लिए तत्पर उत्तराखंड पुलिस के मानवीय कार्य के बारे में आपने सुना तो होगा ही। ऐसा ही मानवीय कार्य की तस्वीरें अल्मोड़ा जिले से सामने आई है। जहां एक महिला का बाजार जाते समय 55 हजार रुपए समेत पर्स मोबाइल समेत अन्य चीजें कहीं गिर गई। मित्र पुलिस ने महिला की मदद करते हुए खोये पर्स को पूर्ण धनराशि 55 हजार व मोबाईल फोन सहित ढूंढ कर वापस लौटाया, जिससे महिला के चेहरे पर खुशी लौट आई। यह भी पढ़ें- भाईचारा एकता मंच का गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना जारी जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के माल गाँव निवासी श्रीमती आशा देवी के अल्मोड़ा बाजार से घर को जाते समय 55 हजार रुपयों से भरा पर्स जिसमें मोबाईल फोन व बैंक पास बुक सहित अन्य कागजात थे रास्ते में कही गिर गया था। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली अल्मोड़ा में दी, थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खोये पर्स को पूर्ण धनराशि 55 हजार व मोबाईल फोन सहित बरामद कर पर्स स्वामिनी के सुपुर्द किया गया।  
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.

Responses (0 )