उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- स्कूली बच्चों के लिए अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना की शुरुआत, पढ़िए पूरी खबर
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से गर्मी देखने को मिल रही है, यहां तक कि पर्वतीय क्षेत्रों में दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। हांलांकि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के तीन जिलों ( पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली ) में अगले चार दिन बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है।
1 और 2 मार्च को प्रदेश में पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश तथा मैदानी जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।