उत्तराखंड: इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, बढ़ जाएगी ठंड

Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम पूर्वानुमान विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में तापमान में आई गिरावट से ठंड बढ़ गई है। शनिवार को मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बरसात के साथ ही बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं राज्य के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम सूखा ही रहेगा। राजधानी देहरादून सहित कई मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि यह न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।