Current Date

6500 mAh की बैटरी में आ गया Vivo Y28 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:01 pm IST
Advertisement
Subscribe

Vivo Y28 5g Price In India: अगर आप भी वीवो के फैंस है तो आपके लिए पेश हुआ एक ओर धांसू स्मार्टफोन जिसमें आपको 6.56 इंच का Full HD AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 60/90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है l आपको बता दें कि फ़ोन में Dimensity 6020 Octa Core प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसको दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाजार में लांच किया गया है। आइए आगे जानते हैं स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डीटेल्स

कैमरा क्वालिटी

वीवो अपने कैमरा क्वालिटी के जाना जाता है इस नवीनतम स्मार्टफोन में रियर में आपको दो कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP तथा इसके सपोर्ट के लिए 2MP का माइक्रो सेंसर कैमरा भी दिया गया है। आगे की तरफ़ 8MP का कैमरा दिया गया है जो वीडियो कालिंग और सेल्फी के अनुभव को चार चांद लगा देगा‌।

स्टोरेज क्षमता

Vivo Y28 5G में आप ज़रुरत के हिसाब से रैम और स्टोरेज वाला वेरिएंट चुन सकते हैं। कंपनी ने 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ फ़ोन को लांच किया है साथ ही भंडारण क्षमता के अधिकतम 128GB स्टोरेज भी की गई है जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कीमत

Vivo Y28 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, साथ ही 6500 mAh की विशाल बैटरी बैकअप के साथ इसे लांच किया है। इस स्मार्टफोन के 4GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत (Vivo Y28 5g price in india) 13999 रुपए रखी गई है।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख