विश्वकर्मा योजना के तहत फ्री मिल रही सिलाई मशीन, ऐसे उठाएं लाभ

विश्वकर्मा मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2024: भारत सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं निकालती रहती हैं। इसी कड़ी में सरकार अब पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत फ्री 15 दिनों की ट्रेनिंग के साथ एक सिलाई मशीन भी दे रही है। आइए जानते हैं इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार महादलित विकास योजना का 2.0 वर्जन लांच 

जिसकी सबसे बड़ी वज़ह थी लोगों का आधुनिकता की ओर अग्रसर होना और ऊपर से मंहगाई, महंगाई होने की वज़ह से कई लोग सिलाई मशीन को खरीदने में संभव नहीं होते है। इसी सिलसिले में पीएम द्वारा 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना बनाई गई थी।

विश्वकर्मा योजना के तहत मुफ्त सिलाई मशीन

योजना के अंतर्गत जो भी नागरिक मशीन को खरीदने में सक्षम नहीं हैं और उनके पास कला है उन्हें सरकार द्वारा रोज़गार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा हैं। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की सरकार द्वारा मुफ़्त में सिलाई मशीन देने के साथ लोगों को 15 दिनों तक निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जानी है। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन के अनुसार 500 रुपए भी सरकार द्वारा लोगों को दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ₹1250 रुपए प्रतिमाह देगी मध्यप्रदेश सरकार

साथ ही अगर कोई नागरिक अपना काम जमाना चाहता है और पास में प्रयाप्त पैसा न होने की वज़ह से बिज़नेस नहीं शुरू कर पा रहे हैं तो सरकार द्वारा उसके लिए भी ₹100000 रुपए तक लोन 5 प्रतिशत सालाना ब्याज के रूप में भी उपलब्ध कराने की बात की गई है। अब इस स्कीम की पात्रता की बात करें तो ये केवल गरीबी रेखा के नीचे, विधवा महिलाएं और विकलांगों को ही इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

पीएम विश्वकर्मा सिलाई योजना हेतु पात्रता

वहीं आवेदन देने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 20 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए वहीं परिवार का सालाना इनकम 2 लाख रुपए या उससे भी कम हो और परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो।

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की बात करें तो इसमें आवेदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर साथ ही पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो होना अनिवार्य है। योजना के लाभ को उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जाना है जो पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

[irp]