उत्तरकाशी में भागीरथी नदी किनारे स्थित एक आश्रम के कमरे से युवक का शव बरामद किया गया। शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया। मृतक तमिलनाडु का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में भागीरथी नदी किनारे स्थित आनंदमयी काली आश्रम के कर्मचारी ने पुलिस को कमरे से बदबू आने और दरवाजा नहीं खोलने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस आश्रम में पहुंची और दरवाजा खुले तो कमरे में युवक का शव पड़ा मिला।
आश्रम कर्मचारियों के अनुसार मृतक 10 सितंबर को उत्तरकाशी आया था और तभी से आश्रम में रह रहा। युवक कमरे से बहुत कम ही बाहर निकलता था और आश्रम की बजाय भोजन बाहर ही करता था। जिसकी वजह से उसके आने-जाने का पता भी नहीं चलता था।