उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी विकासखंड के भंकोली गांव में एक मकान में भीषण आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग को बुझाया और जिला प्रशासन तथा राजस्व विभाग को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- 31 सालों से भूमि धंसाव की चपेट में उत्तरकाशी का यह गांव, अभी तक नहीं हुआ विस्थापन
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के भंकोली गांव निवासी देवाराम सिंह, दिग्विजय और शोबेंद्र के मकान में तड़के सुबह भीषण आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन इस भीषण अग्निकांड से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग और जिला प्रशासन को दी लेकिन अभी तक कोई वहां पर अभी तक नहीं पहुंच पाई है। फिलहाल जनहानि वापस आने की कोई सूचना नहीं है।
नदी में बुजुर्ग ने लगाई छलांग
बीते शनिवार को लोनिवि आवासीय कॉलोनी में निवास करने वाला साहब सिंह पुत्र कल्याण सिंह उम्र लगभग 58 वर्ष, निवासी ग्राम ओखला, लम्बगांव टिहरी गढ़वाल पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से केदार घाट की तरफ घूमने के लिए निकला था और फिर नदी में कूद गया। पुलिस व एसडीआरएफ खोज बचाव कर रही है।