उत्तरकाशी: धर्मांतरण मामले में ईसाई धर्म से जुड़े सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी के पुरोला नगर पंचायत के देवढुंग में धर्मांतरण के मामले में ईसाई मिशनरी से जुड़े सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

432
उत्तरकाशी: धर्मांतरण मामले में ईसाई धर्म से जुड़े सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा क्षेत्रांतर्गत धर्मांतरण मामले में पुलिस ने ईसाई धर्म से जुड़े सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं भाजपा व विश्व हिन्दू परिषद कार्यकताओं ने बाजार बंद कर जुलूस प्रदर्शन किया और धर्मांतरण में शामिल कथित NGO संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में धर्मांतरण का आरोप, प्रचारक को पीटा

बता दें कि शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले के पुरोला नगर पंचायत के देवढुंग में ईसाई धर्म संस्था के लोगों ने करीब एक दर्जन नेपाली मूल के नागरिकों और कुछ स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में एकत्रित किया था। आरोप है कि धर्म संस्था के लोग जबरन लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम के बारे में पूछताछ की। ग्रामीणों ने धर्म विशेष की किताबें व अन्य सामान भी बरामद किया। इसी दौरान आयोजकों तथा स्थानीय लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान ग्रामीणों व समारोह आयोजकों में हाथापाई भी हुई।

उत्तरकाशी में धर्मांतरण का मामला सामने आने पर जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में है। अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह का कहना है कि धर्मांतरण मामले में आरोपियों के खिलाफ पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज हो गई है। जिले में यदि कोई इस प्रकार की हरकतें करते हुए पाया जाता है तो धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा व हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने शनिवार को नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया साथ ही मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया जिसमें गरीब ग्रामीणों को लालच देकर धर्मांतरण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने इस मामले में NGO के नवनिर्मित भवन में सामूहिक धर्मांतरण कराए जाने के मामले में ईसाई मिशनरी से जुड़े सात लोगों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।