उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जनपद उत्तरकाशी में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण मामलों की पुष्टि हो रही है, वह स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है। जिलाधिकारी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइंस का नहीं किया पालन तो होगा मुकदमा दर्ज
तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या
बता दे कि बीते डेढ़ माह में तक कोई संक्रमित मामला नहीं मिलने के बाद जनपद में 18 मार्च को एक संक्रमित मामले की पुष्टि हुई, जिसके बाद से ही लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस तेजी से उत्तरकाशी में संक्रमित मामलों की पुष्टि हो रही है वह चिंता का विषय बनते जा रहा है। मिले मामलों में कुछ कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से तथा कुछ ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई गतिविधियों पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर को देखते हुए चेक पोस्ट पर जांच शुरू कर दी है साथ ही रेंडम चेकिंग भी की जा रही है। जनपद में हो रहे RT-PCR टेस्ट भी बढ़ा दिया गये है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 88% टीकाकरण हो चुका और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में टीकाकरण की गतिविधि तेज कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी जनपद में 17 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 50 से पार पहुंच गई है। जनपद में 3800 से अधिक कोरोना संक्रमित मामले तथा 3600 से अधिक मामले रिकवर हो चुके हैं। कोरोना से जनपद में 17 मरीजों की मृत्यु हुई है।