हिन्दू लाइव डेस्क। देहरादून से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने में लगने वाला समय वर्ष 2023 तक महज़ 2 घंटे का रह जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बने मुजफ्फरनगर-हरिद्वार-देहरादून अंतरराष्ट्रीय हाइवे का डिजिटल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि “मैं आज घोषणा करता हूं कि एक्सप्रेस-वे बनने के बाद राजधानी दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर अब सिर्फ दो घंटे में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-देहरादून की दूरी 250 किलोमीटर से घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी।
इसे भी पढ़ें: देहरादून: 22 वर्षीय युवती की सड़क हादसे में मौत, 6 मार्च को होनी थी शादी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से अनुरोध किया कि वह इस एक्सप्रेस-वे के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री से समय ले लें। उन्होंने कहा कि यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे की तर्ज पर बनने जा रहे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 2024 के शुरुआत में ही पूरा कर लिया जाएगा।
गडकरी बोले खुद 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचूंगा
नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर-हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे के डिजिटल उद्घाटन समारोह में कहा कि, ”मैं खुद 26 जनवरी, 2024 से पहले दिल्ली से देहरादून दो घंटे में आकर बताऊंगा।” उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ” हमने आज उत्तराखंड के लिए आज दिल्ली-देहरादून के नये इकोनॉमिक कॉरिडॉर की घोषणा की। 210 किमी कुल लंबाई के 6-लेन के इस परियोजना की कुल लागत 12,300 करोड़ है। अगस्त 2021 तक यह परियोजना अवार्ड हो जाएगा और 2023 तक पूर्ण होगा।”
