उत्तराखंड में पहाड़ों के जंगल बीते कुछ दिनों से आग से धधक रहें हैं। जंगलों में लगी आग इतनी विकराल हो रखी है कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के जंगल में लगी आग से कई इंसान और मवेशी मरने की खबर है। जंगलों में लगी भीषण आग के आगे प्रशासन लाचार नजर आ रहा है। चंपावत जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर मंच गांव के जंगल भी आग से धधक रहे हैं। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपेटे गांव तक पहुंच गई, और करीब 16 पुश्तैनी मकान जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जंगल गए 5 दोस्तों में चार के शव बरामद, एक लापता
शनिवार देर शाम जनपद चंपावत के मंच गांव के जंगलों में आग लगी थीं, देखते ही देखते यह आग गांव तक पहुंच गई। आग की लपटों के गांव में पहुंचने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों से 16 पुश्तैनी मकान जलकर खाक हो गए। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सभी परिवार टनकपुर में रहते हैं, और किसी हताहत होने की खबर नहीं है।
ग्राम वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने आग बुझाना शुरू किया, परंतु आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि उस पर काबू नहीं पा सके। बताया जा रहा है कि इस घटना से करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही अभी तक वन विभाग और पुलिस में इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।