सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रही उठापटक के बीच अल्मोड़ा जिले से बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्टर की माने तो इस उपचुनाव के लिए भाजपा नमहेश जीना को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि महेश जीना स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में गजब कारनामे: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत
सल्ट विधानसभा उपचुनाव में महेश जीना बीजेपी उम्मीदवार
सल्ट विधानसभा उपचुनाव पर यह अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी कि भाजपा इस उपचुनाव में स्वर्गीय सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेल सकती है। बता दें कि स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना अपने विकास कार्यों की वजह से जनता साथ उनकी पकड़ मजबूत थी। स्वर्गीय विधायक के कार्यकाल में उनके भाई भी जनसंवाद के के माध्यम से जनता से जुड़े रहते हैं। जिसे देखते हुए भाजपा ने महेश जीना को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल अभी इस पर भाजपा की औपचारिक घोषणा होना बाकी है… मीडिया रिपोर्टर की माने तो यह घोषणा आज ही हो सकती है।
महेश जीना पिछले चार दशकों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की है। भाजपा विधायक सुरेंद्र जीना के असामयिक निर्धन के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी। चुनाव आयोग मैं इस उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
बीते वर्ष भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के असामयिक निधन के बाद यह सीट नवंबर माह से खाली थी। जिस पर 17 अप्रैल को चुनाव होना है। जिसको लेकर 12 निर्वाचन आयोग ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम की सूचना घोषित कर दी है। जिसके अनुसार उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मार्च को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र 30 मार्च तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 मार्च को की जाएगी तथा 3 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 17 अप्रैल को मतदान तथा 2 मई को मतगणना होगी