वर्तमान में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया है, जिससे दुनिया छोटी लगने लग गई है। इंटरनेट के माध्यम से ही सोशल मीडिया पर कई सच्चाई का पता लगता है। नैनीताल में व्हाट्सएप में एक युवती की जिंदगी खराब होने से बचा ली। दरअसल लड़की के परिजनों ने जब व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने बेटे की सगाई की तस्वीर लगाई , तब युवक के चार बच्चों के बाप होने की बात सामने आई।
पौड़ी: आग की चपेट में आने से विद्यालय भवन जलकर खाक
लड़की पक्ष की तरफ से नैनीताल कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उनके घर पर बीते माह एक महिला रिश्ता लेकर आई थी। जहां लड़के ने अपना नाम रियाजुद्दीन बताया और अपना पता मल्लीताल सीआरएसटी स्कूल के पीछे बताया। शादी की बात आगे बढ़ाने को लेकर 14 मार्च को रियाजुद्दीन अपने भाई को लेकर लड़की के घर पहुंचे। जब लड़की अपने परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में पूछा तो लड़की के भाई ने परिजनों के आने के बाद डालकर कहा कि वहजल्द ही लड़के की शादी करना चाहते हैं, इसलिए नहीं आ पाए।
चार बच्चों का बाप कर रहा था शादी की तैयारी
लड़के के भाई की बात पर लड़की पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए, परंतु लड़का पक्ष युवती के परिजनों पर शादी करने का दबाव लगातार बनाने लगा। इसके बाद 5 अप्रैल को शादी और 28 मार्च को सगाई की तिथि निश्चित हुई। युवती के परिजनों द्वारा शादी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी। यूपी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शादी की तैयारी में करीब 6 लाख खर्च होने के साथ उन्होंने तीन लाख के जेवर बनाए और शगुन के तौर पर युवक के परिवार कै ₹200000 और कपड़े भी दिए।
व्हाट्सएप ने खोला राज
मामले का पर्दाफाश तब हुआ लड़की के परिजनों ने सगाई समारोह की तस्वीरें अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाए। जिसे देखकर उनके ही किसी परिजन ने लड़के की शादी के बारे में बताया। यह भी बताया कि युवक चार बच्चों का बाप है और युवक के पत्नी और बच्चों की फोटो भी भेजी। युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत नैनीताल कोतवाली पुलिस में दी। युवक मूल रूप से पीलीभीत निवासी है पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।