उत्तराखंड में बेरोजगारी किस कदर छाई है यह तथ्य किसी से छुपा हुआ नहीं है। हालांकि कुछ समय पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया था कि उत्तराखंड में बेरोजगारी सबसे न्यूनतम दर पर है, परंतु हाल में ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 854 पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जिसे आयोग को परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने की मुश्किलें खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें- सावधानी ही बचाव: उत्तरकाशी में कोरोना ने फिर दी दस्तक
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक पास युवाओं के लिए 854 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। मिली जानकारी के अनुसार इन पदों पर करीब 2 लाख 19000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ऐसे में आयोग के लिए मई में इस परीक्षा को कराने के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही है क्योंकि इतने परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पा रहे।
बता दें कि 854 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन नवंबर में जारी किया गया था। जिसमें 10 नवंबर से 8 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसकी परीक्षा मई में प्रस्तावित की थी। विभाग में जब आवेदनों की संख्या देखी तो हैरान रह गए। मात्र 854 पदों पर 2 लाख 19000 आवेदन आए हैं। जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है इससे पहले फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में 1 लाख 56000 आवेदन आए थे।
अब अंदाजा लगाया जा सकता कि इस स्नातक स्तरीय परीक्षा में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यदि ओशन निकाले तो एक सीट पर 256 से ज्यादा अभ्यर्थी मैदान में है।