उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिस पर नियंत्रण करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त रुख अपना रहा है। हरिद्वार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइंस तैयार की है। जिसकी वजह से हरियाणा की 17 बसों को उत्तराखंड सीमा से लौटाया गया। तीन बसों में करीब 900 यात्री सवार थे और किसी के पास कोविड-19 नेगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं थी।
यह भी पढ़ें- मां गंगा की माया: अर्धकुंभ में बिछड़ी महिला, महाकुंभ में परिजनों से मिली
हरियाणा के पानीपत से हरिद्वार को आ रही 17 बसों उत्तराखंड सीमा से बुधवार को लौटाया गया, बताया जा रहा है, इन बसों में करीब 900 यात्री सवार थे, और किसी के पास भी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नहीं थी। उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले की वजह से दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर रखा है, जिसके अनुसार उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को प्रवेश के लिए 72 घंटे पहले तक की कोविड-19 नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी, अन्यथा राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दरअसल उत्तराखंड आने वाले इन यात्रियों को इस जानकारी का अभाव था और वह बसों में बैठकर आ गए, पर सवाल यह उठता है कि क्या पानीपत रोडवेज को भी इस जानकारी का पता नहीं है, और यदि है तो फिर वहां पर जांच रिपोर्ट क्यों नहीं देखी गई। हालांकि पानीपत रोडवेज द्वारा सभी यात्रियों का किराया वापस कर दिया गया है, जिस वजह से रोडवेज को काफी नुकसान उठाना पड़ा।