उत्तराखंड: रेलवे को मिले 5131 करोड़, इन रेल लाइनों की बनेगी डीपीआर
बीते मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 का आम बजट पेश किया। जहां उन्होंने बजट भाषण में उत्तराखंड का प्रमुखता से जिक्र किया। वहीं बुधवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आम बजट में उत्तराखंड को रेलवे के लिए 5131 करोड़ रुपए मिले हैं, साथ ही उत्तराखंड की कई रेल लाइनों के लिए DPR बनाई जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उत्तराखंड को रेलवे के लिए आम बजट में 5131 करोड़ रुपए मिले हैं। जिससे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के साथ चार अन्य नई परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य 2026 तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तरकाशी, बागेश्वर गैरसैंण, बागेश्वर, टनकपुर तथा देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन की डीपीआर बनेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने किया आभार व्यक्त
बजट 2024-25 को लेकर सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह बजट देशवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा साथ ही देश को एक नई दिशा और गति भी देगा। कम धामी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जो बजट सदन में पेश किया गया वह ऐतिहासिक दूरदर्शी समावेशी और सर्वग्राही है।