सरकारी नौकरी: उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती
उत्तराखंड में यूकेपीएससी (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस), अग्निशमन अधिकारी व प्लाटून कमांडर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यार्थी अयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2024 है।
विभाग ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षक के 108 रिक्त पद, प्लाटून कमांडर के 89 पद तथा अग्निशमन अधिकारी के 24 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ध्यान दें उक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
आयुसीमा
उत्तराखंड पुलिस सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी पद पर आवेदन की न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान दें अभ्यार्थी की जन्मतिथि 01-07-2024 से मान्य होगी।
उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती नोटिफिकेशन 2024
विभाग | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग |
पदनाम | सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर व अग्निशमन अधिकारी |
कुल पद | 221 |
कैटेगरी | राज्य पुलिस सेवा |
आवेदन माध्यम | आनलाईन |
वेबसाइट | ukpsc.gov.in |
अंतिम तिथि | 20 फरवरी, 2024 |
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले खुला नौकरियों का पिटारा