उत्तराखंड: पीसीएस अधिकारियों के तबादले, जारी हुई लिस्ट

Uttarakhand PCS Transfer News: उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले शासनादेश जारी किया गया है। जिसमें चार जनपदों से अधिकारियों के फेरबदल की सूचना है। इस सूची में पहला नाम कुमाऊं के अल्मोड़ा जनपद में तैनात खुशबू आर्या का है। उन्हें अब पिथौरागढ़ में डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीमती नितेश डागर का है जिन्हें डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया है। बता दें पीसीएस अधिकारी श्रीमती नितेश पूर्व में उधम सिंह नगर में कार्यभार संभाल रही थी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: रेलवे को मिले 5131 करोड़, इन रेल लाइनों की बनेगी डीपीआर

पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के शासनादेश में तीसरा नाम पीसीएस अधिकारी संजय कुमार का है जो अब अल्मोड़ा जिले में डिप्टी कलेक्टर का पद ग्रहण करेंगे। सूची में शामिल आखिरी पीसीएस अधिकारी श्रीमती रेखा हैं जो अभी तक हरिद्वार में सेवा दे रही थी, उन्हें अब जिला सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पौड़ी बनाया गया है।

Uttarakhand PCS Transfer News
आधिकारिक अधिसूचना
ad

Bhupendra Sahu

A Journalist by profession and an excellent writer with a work experience of about 5 years. Has completed his Bachelor Degree in Journalism in digital media public relations.Has also worked with many of the renowned channels along with the Jagran Media.
Back to top button