मौसम पूर्वानुमान न्यूज़ डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में बरसात का सिलसिला अभी तक जारी है। मौसम पूर्वानुमान केंद्र देहरादून ने बुधवार को गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी पिथौरागढ़ सहित राजधानी देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं कुमाऊं रेंज के उधम सिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। साथ ही पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों से इस दौरान सावधानी बरतने की बात कही है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून जिलाधिकारी ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा चमोली डीएम ने भी सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र देहरादून और एन.डी.एम.ए (नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल) द्वारा 11 सितंबर को जारी भारी बरसात की चेतावनी के दृष्टिगत 12 सितंबर 2024 को सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय तथा गैर शासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश निजी स्कूलों पर भी लागू होगा।