देहरादून, 26 जुलाई, 2024। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड में बरसात को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून डीएम ने शुक्रवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बीते ब्रहस्पतिवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद आज विभाग ने भारी बारिश (Heavy Rain Alert) के साथ बिजली गिरने और तेज़ हवा चलने की आशंका जताई है।
वहीं पर्वतीय जिले चमोली और उत्तरकाशी में येलो अलर्ट जारी करते हुए छुट्टी की घोषणा की है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार इन जिलों में भारी बरसात के साथ आंधी तूफ़ान और आकाशीय बिजली कड़कने/गिरने की संभावना को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: पीसीएस अधिकारियों के तबादले, जारी हुई लिस्ट
कुमाऊं मंडल के अल्मोडा और उधम सिंह नगर में भी बरसात को लेकर चेताया गया है वहीं अन्य जनपदों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून में मूसलाधार बारिश बनी आफ़त, रिस्पना नदी में आई बाढ़