नैनीताल: उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। इसमें हरियाणा के हिसार से आई एक स्कूली स्टाफ से भरी बस का एक खाई में गिर गई। जिसमें 40 यात्रियों के सवार होने की सूचना है, हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नैनीताल से हरियाणा की ओर वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर यह दुर्घटना घटी है।
घायलों को रेस्क्यू करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी पहुँचाया गया है, बता दें इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रुप से घायलों को एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया।