उत्तराखंड के इन 4 जिलों में मेट्रो संचालन की मांग, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून (30 जुलाई, 2024). उत्तराखंड के चार जिलों को अब एक ओर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा से जोड़ा जाएगा। संसद में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में मैट्रो की मांग की। शहरों में मेट्रो के संचालन में लोगों को भारी ट्राफिक से छुटकारा और कई सुविधाएं मिलेंगी।

बुधवार को लोकसभा सदन में भाषण दौरान अजय भट्ट ने मेट्रो संचालित की मांग करते हुए कहा कि ‘आज उत्तराखंड राज्य गठन के दो दशक बाद भी तराई के क्षेत्र में मेट्रो सुविधा शुरू करने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में मेट्रो संचालन किया जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से इसके लिए जल्द ही बजट जारी करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: देहरादून और हरिद्वार में दौड़ेगी पॉड टैक्सी, जानिए रुट प्लान

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button