देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में असम की तर्ज पर नियम लागू किया गया है, बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग के दौरान कूडादान नहीं मिला तो भारी भरकम चालान भरना पड़ सकता है। बीते गुरुवार को अधिकारियों के निर्देश के बाद उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। यह जिम्मेदारी उत्तराखंड परिवहन विभाग को सौंपी गई है।
उत्तराखंड सरकार की और से सभी पड़ोसी राज्यों के परिवहन अधिकारियों को सरकार की इस मुहिम में सहयोग और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए खत भेजा गया है। यदि कोई नियमों का उलंघन करते हुए पाया गया तो विधिवत कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड घूमने के लिए दिया जाने वाले ट्रिप कार्ड से भी वंचित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand News: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश
प्रदेश को स्वच्छ बनाना है मक़सद
उत्तराखंड एक खूबसूरत हिमालयी राज्य है इसकी प्राकृतिक सौन्दर्यता को बनाए रखने के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है। गौरतलब है कि वाहनों में कूड़ेदान की अनिवार्यता करने वाला पहला राज्य असम बना है। इससे प्रेरित होकर उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने का फैसला किया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रिप कार्ड देने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन में डस्टबिन रखा हो।