उत्तराखंड में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फरवरी माह में विद्युत बिल के रूप में जोर का झटका लगने वाला है। ऊर्जा निगम ने इसकी तैयारी कर ली है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फरवरी माह में अधिक बिल चुकाना पड़ेगा। ऊर्जा निगम ने बिजली दरों में प्रति यूनिट 15 पैसे से लेकर 58 पैसे तक बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। इसमें बीपीएल, कॉमर्शियल से लेकर औद्योगिक उपभोक्ता तक शामिल होंगे। सभी वर्गों के लोगों पर ये अतिरिक्त मार पड़ने जा रही है। एक जुलाई से उत्तराखंड में हर महीने उपभोक्ताओं पर फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट सरचार्ज वसूलने की व्यवस्था शुरू की गई थी। इस मर्तबा फरवरी माह में ये चार्ज लिया जा रहा है।