उत्तराखंड

उत्तराखंड: निर्वाचन आयोग के अधिकारी षणमुगम को हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग

लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले उत्तराखंड निर्वाचन आयोग में एक बड़े बदलाव की ख़बर सामने आई है जिसके अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम को उनके पद से हटा दिया है।

देहरादून. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड निर्वाचन आयोग में एक बड़े बदलाव की ख़बर सामने आई है जिसके अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम को उनके पद से हटा दिया है।

खबरों की मानें तो चुनाव आयोग के निर्देश के बाद उन्हें इस पद से हटाया गया है।. डाॅ. वी. षणमुगम को हटाकर बीवीआरसी पुरुषोत्तम को चुनाव आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें की मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा आने वाली लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों पर की जा रही है और उसी तैयारी के तहत यह कदम उठाया गया है।रिपोर्ट्स की मानें तो डॉ.वी षणमुगम को इस पद से हटाने की वजह पिछले दिनों हुए चंपावत उपचुनाव को वजह माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बरसात के साथ बर्फबारी

हालांकि अब तक इन खबरों पर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें इससे पहले भी प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों का तबादला किया गया है। अब ये सभी तैयारी आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

The Latest

To Top