उत्तराखंड: फिर हुए IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

IAS Transfer. उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की गई है। 4 आईएस व 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादलों

IAS Transfer. उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की गई है। 4 आईएस व 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के साथ ही नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। प्रशासन ने सभी विभागों को चुनावी तैयारियों के सतर्क कर दिया है। इससे पूर्व 31 जनवरी 2024 के दिन भी उत्तराखंड में डीएम और एसडीएम के बंपर ट्रांसफर किए गए थे।

जारी लिस्ट में कुमाऊं मंडल स्थिति हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का तबादला किया गया है उन्हें अब अपर मुख्य सचिव एवं कार्मिक सतर्कता विभाग में जिम्मेदारी दी गई है। 1997 बैच के आईएएस रमेश कुमार सुधांशु को राजस्व विभाग में मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं IAS शैलेश बगौली को कार्मिक सतर्कता विभाग से हटाकर सचिव ग्रह कारागार में तैनात किया गया है।

IAS officer transfer list 10 February 2024 uttarakhand

7 PCS Officers Transfer List

Pcs officer transfer list 10 February 2024 uttarakhand

 

ad

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button