उत्तराखंड में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं धूप तो कहीं हल्की बारिश की बौछारें हो रही है। वहीं उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात जारी है। इसी बीच राज्य मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 27 से 27 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी है। (Uttarahand Weather Update)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ के बाद अब मठियाणगांव के मकानों में दरार, दहशत में ग्रामीण
मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 24 और 25 जनवरी को चमोली पिथौरागढ़ उत्तरकाशी देहरादून से रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज बौछार के साथ आंधी आने की संभावना है। (Uttarahand Weather Update)