Uk 07 Rider: Biography, Networth, Bike Collection & Girlfriend
यूके 07 राइडर (Uk 07 Rider) उर्फ अनुराग डोभाल प्रसिद्ध यूट्यूबर और मोटो ब्लॉगर हैं। वह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला के रहने वाले हैं। मोटो ब्लागिंग से यूट्यूब पर करियर की शुरुआत करने वाले The UK 07 Rider नाम से मशहूर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) अब बिग बॉस के सेट पर पहुंच गए हैं। उत्तराखंड के देहरादून निवासी अनुराग एक जाने- माने यूट्यूबर है। सौरभ जोशी के बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध ब्लॉगर माने जाता है। उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 71 लाख सब्सक्राइबर व इंस्टाग्राम पर 51 लाख से ज्यादा फॉलोअर है। बता दें कि 15 अक्टूबर, 2023 से बिग बॉस का नया सीज़न शुरू होने वाला है। और इस सीज़न को भी सलमान खान होस्ट करेंगे।
Uk 07 Rider Girlfriend
अनुराग डोभाल की इस वक्त कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। लेकिन वह इससे पूर्व नेपाल की मोटो ब्लॉगर सव्या केसी के साथ रिलेशनशिप में थे। वह भी यूके 07 राइडर की तरह ही बाइक्स पर ब्लॉग करती हैं। उनकी दोस्ती भारत-नेपाल सीमा पर तब हुई जब अनुराग डोभाल नेपाल दौरे पर गए थे।
Anurag Dobhal (Uk07 Rider) Networth
यूके 07 राइडर (अनुराग डोभाल) ज्यादातर कमाई का जरिया यूट्यूब और इंस्टाग्राम है। जहां लगभग हर वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्यूज होते हैं साथ ही उन्हें कई बड़ी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप भी मिलती है। इससे उन्हें महीने में 5 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त उनकी कुल संपत्ति (Networth) 1 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है।
Bike Collection of Uk 07 Rider
जाहिर है कि मोटो ब्लागिंग में अनुराग डोभाल को कई स्पोर्ट्स बाइक्स की आवश्यकता होती है। क्या आप जानते हैं यूके 07 राइडर के (uk 07 rider bike) पास कितनी बाइक हैं? यदि नहीं तो बता दें उनके पास, Kawasaki ZX10R, Suzuki Hayabusa और केटीएम आरसी 200 (KTM RC 200) समेत 6 प्रीमियम बाइक्स हैं।
यूं तो उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन सिर्फ उन्हें एक मौका चाहिए होता है। पहाड़ी युवा अब हर एक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। एक ऐसा ही नाम है यूट्यूबर अनुराग डोभाल का। अनुराग अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट शो Bigg Boss Season 17 में नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो Big Boss 17 के घर में दिमाग वाले रूम में अनुराग डोभाल (The UK Rider 07) सनी आर्य (तहलका प्रैंक), यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी, जिग्ना वोरा, सना रईस खान और एक अन्य कंटेस्टेंट जाएगा । इतना ही नहीं साथ में यह भी यह भी बात सामने आ रही है कि अनुराग को सलमान के घर की जिम्मेदारियां भी दी गई।