उत्तराखंड में बीते कुछ समय से महिलाओं और किशोरियों के लापता होने का मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। जो प्रदेश के लिए चिंता का विषय बनते जा रहा है। ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सीमांत जनपद उत्तरकाशी से आ रही है जहां करीब एक सप्ताह पूर्व दो महिलाएं और एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। उत्तरकाशी पुलिस ने सभी गुमशुदा का पोस्टर जारी कर ढूंढने में सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: शादी के लिए नाबालिग किशोरी को ले जा रहा था केरल, मोहम्मद सलीम गिरफ्तार
दो महिलाएं और युवती लापता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उडरी तहसील डुंडा निवासी रीना देवी पत्नी अर्जुन लाल 14 फरवरी को घर से अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाने पर परिजनों ने 16 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई।
वहीं दूसरी महिला तहसील पुरोला के धिवरा लगा गांव निवासी यशोदा पत्नी प्रवीण 15 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे अपने मायके बनाल जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन महिला ना तो मायके पहुंची और ना ही घर वापस लौटी। परिजनों द्वारा समस्त रिश्तेदारों तथा जान-पहचान से पुछताछ की गई लेकिन यशोदा देवी का कोई पता नहीं चल पाया जिसके बाद तक हारकर परिजनों ने 18 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई।
तीसरी युवती उत्तरकाशी जिले के तहसील चिन्यालीसौड़ के ग्राम बमणती निवासी कु. प्रीति पुत्री स्व. प्रमोद सिंह पंवार है जो 18 फरवरी को अपने घर से शिव मंदिर बड़ेथी चिन्यालीसौड़ गई थी जिसके बाद किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया। 19 फरवरी को परिजनों द्वारा किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
उत्तरकाशी जनपद से लापता दो महिलाएं और युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उत्तरकाशी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फोटो शेयर कर ढूंढने में सहयोग करने की अपील की है। यदि आपको भी इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो निम्न नंबरों पर संपर्क करें।
- SP Office Uttarkashi- 01374-222116
- SHO Kotwali Uttarkashi- 9411112862
- SHO Dharasu- 9411112864
- SHO Purola- 9411112866