Uttarkashi: साल्ड बैंड के पास अंग्रेजी शराब के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार को पुलिस ने साल्ड बैंड के पास दो व्यक्तियों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- Uttarkashi: पुलिस और प्रशासन टीम ने चलाया संयुक्त अभियान, सड़क से हटाया गया अतिक्रमण 

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा गंगोत्री धामा यात्रा के मुख्य पडावों मातली, बन्दरकोट, ज्ञानसू व जोशियाड़ा में कल देर सांय में होटल-ढाबों की चैकिंग कर होटल ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने वाले चार व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

वहीं हे.का. चंद्रमोहन सिंह, हे.का. रंजीत व कांस्टेबल दीपक चौहान द्वारा 02 व्यक्तियों क्रमशः भीष्म सिंह व अंबिका प्रसाद को कल 17.04.2023 को साल्ड बैण्ड उत्तरकाशी के पास से 120 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (सॉलमेट ब्लू व्हिस्की) के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

 

गिरफ्तार आरोपी

  • भीष्म सिंह पुत्र जगत सिंह, सुखदेव होटल, काली कमली रोड उत्तरकाशी
  • अंबिका प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी शिव देव होटल, काली कमली रोड, उत्तरकाशी।

Leave a Comment