उत्तराखंड के ऋषिकेश में शादियों में की तैयारियों में जुटे परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। एक मई को युवक का विवाह था और शादी की खरीदारी के लिए परिवार कार से खुशी-खुशी ऋषिकेश जा रहे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। मुनि की रेती के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।
यह भी पढ़ें- Dehradun: स्कूल प्रबंधक ने बच्चों से पढ़ाई नमाज, घर से कोरमा लाने के दिए निर्देश
सुबह 8 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक थाना मुनिकीरेती को सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि बदरीनाथ हाईवे पर गूलर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। हादसे में एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया जहां अन्य एक युवक की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान विकास सिंह व अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह चौहान निवासी ग्राम मुंडाला, पट्टी दोगे मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल के रुप में हुई।
अगले माह थी शादी
बताया था रहा कि 1 मई को अमित का विवाह होना था और विवाह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी। सोमवार सुबह दोनो भाई अपनी कार से ऋषिकेश सामान खरीदारी करने जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया। दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। चार भाइयों में विकास सबसे बड़ा और अमित सबसे छोटा भाई था।
