Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update

Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update: साहिबा को जमीन पर अकिर की मौली गिरी होती है। अकीर एक अंधेरे से घर में नज़र आता है जो अपने मम्मा पापा के पास जाने की जिद्द करता है। साहिबा लगातार रोती रहती है और अंगद की तरफ़ देखकर कहती है की ये उसके सीक्रेट … Read more

0
1
Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update
Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update: साहिबा को जमीन पर अकिर की मौली गिरी होती है। अकीर एक अंधेरे से घर में नज़र आता है जो अपने मम्मा पापा के पास जाने की जिद्द करता है। साहिबा लगातार रोती रहती है और अंगद की तरफ़ देखकर कहती है की ये उसके सीक्रेट दोस्त का काम है तभी पुलिस आती है और उन्हें किसी प्रकार का सबूत नहीं मिलता है। Also Read: Anupama 24 April 2024 Episode Written Update  दिलजीत साहिबा से माफ़ी मांगता है और कहता है की उसे पहले सोचना चाहिए थे उनके सीक्रेट दोस्त के बारे में बार बार उनके कहने पर भी उसके बाद दिलजीत उससे सवाल करता है की आखिर क्यों उन्होंने उन्हें क्यों नहीं बताया तभी साहिबा उसे पूरी बात बताती है और दिलजीत उसकी सपोर्ट करता है।

साहिबा से की जरूरत नहीं

मनवीर अंगद से कहती हैं की उसे साहिबा से डरने की जरूरी नहीं है तभी अमु के पिता आते है और अंगद से पूरे मामले को शॉर्ट करने को कहता है और वापस लुधियाना चलने को कहता है और शादी पक्की करने को कहता है और वो अंगद को धमकाता है।

Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode

मनवीर कुछ लोगों को पैसे देती नज़र आती है । तभी गैरी साहिबा के पास आता है और उससे पूछता है की उसे ऐसा क्यों लगता है की ये हरकत अंगद ने किया है। साहिबा उससे अंगद की तरफदारी न करने को कहती है और साहिबा को पूरा आश्वस्त करता है। साहिबा घर के अंदर जाती ही है की गैरी अंगद को कॉल करता है की वो उससे मिले अंगद उससे दबी दबी आवाज़ में बात करता है और वो किसी अंधेरे कमरे का दरवाज़ा खोलता है । पुलिस साहिबा को बताता है की अकीर पाणेशर में ही है। पुलिस साहिबा को भी सतर्क करती है की कहीं अंगद उसपर मानहानि का दावा न ठोक दे।

जसलीन और मनवीर

जसलीन और मनवीर किसी के बारे में बात करते है, जिसे गैरी सुनकर पूछता है मगर अमु पीछे से आ जाती है और वो ये सोचने लगती है की कहीं ये लोग उससे कुछ छुपा तो नहीं सकते है। दिलजीत बी जी के पास बैठकर रोता है की कहीं अंगद उससे हमेशा के लिए तो नहीं अकीर को छीनकर ले जाएगा। साहिबा अकीर के कमरे में जाती है और शेर के कपड़े में फिर वहां कोई आ जाता है। और उससे थोड़े बहुत देर मार पीट करने के बाद वो शेर वाला आदमी वहां से भाग जाता है रास्ते में अंगद उसे मिलता है जिसके शूज बिलकुल किडनैपर्स के जैसे होते हैं।
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.