Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update: साहिबा को जमीन पर अकिर की मौली गिरी होती है। अकीर एक अंधेरे से घर में नज़र आता है जो अपने मम्मा पापा के पास जाने की जिद्द करता है। साहिबा लगातार रोती रहती है और अंगद की तरफ़ देखकर कहती है की ये उसके सीक्रेट दोस्त का काम है तभी पुलिस आती है और उन्हें किसी प्रकार का सबूत नहीं मिलता है।
Also Read: Anupama 24 April 2024 Episode Written Update
दिलजीत साहिबा से माफ़ी मांगता है और कहता है की उसे पहले सोचना चाहिए थे उनके सीक्रेट दोस्त के बारे में बार बार उनके कहने पर भी उसके बाद दिलजीत उससे सवाल करता है की आखिर क्यों उन्होंने उन्हें क्यों नहीं बताया तभी साहिबा उसे पूरी बात बताती है और दिलजीत उसकी सपोर्ट करता है।