Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

Teri Meri Doriyaan 27 April 2024: एपिसोड लिखत अपडेट

Teri Meri Doriyaan 27 April 2024: शो के शुरुआत में अंगद साहिबा और दिलजीत पर जबरदस्त गुस्सा होता है और उन्हें इसका अंजाम भुगतने का धमकी देता है, और साथ ही यह भी कहता है कि अकीर अब उनके पास नहीं रहेगा वो लुधियाना जाएगा। वह उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है,और … Read more

0
1
Teri Meri Doriyaan 27 April 2024: एपिसोड लिखत अपडेट
Teri Meri Doriyaan 27 April 2024: शो के शुरुआत में अंगद साहिबा और दिलजीत पर जबरदस्त गुस्सा होता है और उन्हें इसका अंजाम भुगतने का धमकी देता है, और साथ ही यह भी कहता है कि अकीर अब उनके पास नहीं रहेगा वो लुधियाना जाएगा। वह उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है,और तुरंत ही गैरी को फोन करके यह न्यूज़ बताता है की अकीर बरार खानदान का चिराग है। गैरी यह बात जसलीन और मनवीर से कहता है इसके बाद मनवीर इस बात को सुनकर खुश तो होती है मगर उतनी ही तेजी से वह साहिबा पर गुस्सा होती है और गुस्से में वह दिलजीत के घर पहुंच जाती है। जहां साहिब उसे वहां से चले जाने को कहती है मगर मनवीर मना करती है और कहती है कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगी और उसे साहिब और दिलजीत दोनों को सलाखों के पीछे जरूर करके ही रहेगी। तभी साहिब उससे बहस करने लगती है साहिबा को तेज बहस करता देख पीछे से अंगद भी आ जाता है जो साहिब से बहुत गुस्सा होता है‌ वह उससे कहता है कि उसने यह सच छुपा कर बहुत गलत किया है और उसे इसकी सजा जरूर मिलेगी मगर इतने में साहिबा और अंगद दोनों के ही फोन पर किडनैपर का मैसेज आता है जो उन्हें पैसे लाने को कहता है। साथ ही उसकी एक शर्त भी या होती है कि वह पैसे साहिब और अंगद दोनों लेकर जाएंगे।

अंगद करता पैसों का अरेंजमेंट

अंगद पैसों का इंतजाम करता है और अमु के पिता उससे बात करने आते हैं तो अंगद उन्हें सब्र रखने को कहता है और साहिबा को फोन करता है साहिबा को पूछता है कि उसे किडनैपर का कोई फोन आया है या नहीं जिस पर साहिबा मना करती है। किडनैपर की बुलाई जगह पर जाने के बाद फिर से एक बार साहिबा और अंगद में लड़ाई होती है लेकिन तभी उनकी नजर पड़ती है कि अकिर को लेकर कोई दौड़ रहा है जब वह उसके पीछे भागते हैं तो जो व्यक्ति से लेकर के दौड़ रहा था वह और कोई नहीं दिलजीत ही होता है। साहिबा दिलजीत को गले न लगाकर अंगद को गले लगाती है इस बात से दिलजीत बहुत परेशान होता है और यह बातें बिजी से शेयर करता है और खूब रोता भी है।
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.

Related posts