Teri Meri Dooriyan Today Full Episode: देखें आज शो में क्या हुआ

Teri Meri Dooriyan Today Full Episode: स्टार प्लस के शो तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Dooriyan) में अकीर के नए दोस्त ने उसे अपने साथ ले जाने के बाद साहिबा को टेंशन में डाल दिया है दरअसल अकीर साहिबा के साथ खेल रहा होता है की तभी पीछे से उसके दोस्त ने उसे आवाज़ लगाई और वो अपने दोस्त के साथ चल पड़ता है इससे साहिबा बेहद परेशान हो जाती है। शो की शुरुआत में अंगद उससे दूर रहने को कहता है साथ ही उसके आस पास भटकने से भी मना करता है इसपर दलजीत उससे कहता है की वो आज जो कुछ भी है उसकी वज़ह कहीं न कहीं साहिबा ही है इसलिए इस तरह उसे न बोले।

साथ ही दलजीत उससे यह भी कहता है की वो आज उसे प्रपोज नहीं करेगा क्योंकि आज अकीर का बर्थडे है और इसपर अंगद उससे कहता है की उसकी आज की लीव वो ले रहा है और जिसपर दलजीत उसे थैंक्स कहता है। दूसरी पार्टी की जबरदस्त तैयारियां चल रही है और सभी गेस्ट धीरे धीरे पार्टी में आ रहे हैं।

Teri Meri Dooriyan Today Full Episode Written

मनवीर और हंसराज के बीच बात चीत हो रही है। मनवीर अपने गेस्ट्स को लेकर टेंशन ले रही होती है जिसपर मनवीर उसे शांत करती हैं इतने में बरार मैंशन में जब्जोत की एंट्री होती है, जो अमरिंदर को देखकर खुश हो जाती है और मनवीर अमरिंदर से ये कंप्लेन करती है की वो हमेशा बिजी क्यों रहता है।

Teri Meri Dooriyan Today Episode Written Update

दूसरी तरफ अंगद ये सोचने लगता है की आखिर साहिबा से कोई कैसे प्यार कर सकता है जो एक खूनी है और भगवान भी बुरे के साथ हमेशा अच्छा करने लगते है क्योंकि एक कातिल को मां भी बना दिया है। यही सोचते हुए वो कार ड्राइव करते हुए जा रहा होता है की तभी रास्ते में एक बुजुर्ग नज़र आते है जिनको बचाने के वज़ह से वो गुरूद्वारे के दीवार को ठोक देता है जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो जाती है तो उसी गुरुद्वारे में साहिबा भी रहती है जब ये सब हो रहा होता है और अंगद के लाख़ समझाने पर भी उसकी बात को नहीं मानते हैं तो वो भीड़ के बीच में अंगद को बचाने जाती है और भीड़ को समझाती है। पार्टी में सब अमरिंदर से उसकी बेटी के बारे में पूछ रहे होते हैं जिसपर वो सबको बताता है, कि वो गुरुद्वारे गई है और आती ही होगी।