Team India ने पहले Odi Match में Australia को दी मात

33
Team India ने पहले Odi Match में Australia को दी मात
Imgae- social media

India vs Australia के बीच पहला Odi Match मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। Team India ने कंगारुओं को खदेड़ते हुए पहला मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में गेंदबाजों ने अपनी गेंद और बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया को जीत दर्ज करवाई वरना भारतीय बल्लेबाजों ने मैच को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें- RCB की गेंदबाज Ellyse Perry ने बनाया Record, फेंकी सबसे तेज गेंद

India Australia Odi Match

Australia को Test Cricket में धूल चटाने के बाद Team India Odi Match में भी कंगारू टीम की सूपड़ा साफ करने उतरी थी। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर में Travis Head को क्लीन बोल्ड कर कप्तान का फैसला सही ठहराया। पारी के 13वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने Steven Smith को चलता किया।

शमी और सिराज की गेंदबाजी

इसके बाद कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने आस्ट्रेलिया बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया। जडेजा ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। बाकी-खुची कसर शमी और सिराज ने पूरी की। शमी ने जहां अखिरी 15 गेंदो में बिन कोई रन दिए तीन विकेट लिए तो सिराज ने आखिरी 14 गेंदों में तीन विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम ने चूकने टेक दिए और 188 रनों पर पूरी टीम पावेलियन लौट गए। कंगारुओं के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया की शुरुआत खराब

Australia team द्वारा बनाए छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी Team India की शुरुआत बेहद खराब रही और पांच रन पर मार्कस स्टोइनिस ने Ishan kishan को आउट किया। आस्ट्रेलिया गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत को लगातार दो झटके दिए और Virat Kohli 4 रन बनाकर और Surya Kumar Yadav बिना खाता खोले आउट हो गए। आस्ट्रेलिया गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही आ और 20 ओवर के अंदर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। पारी के 26वें ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 100 रन पहुंचा। के एल राहुल और रविंद्र जडेजा ने टीम को धीमी और मजबूत शुरुआत देकर टीम को जीत दिलाई।

इस मुकाबले में जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों और के एल राहुल को जाता है। Kl Rahul ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेली और उनका साथ दिया सर जडेजा ने। Ravindra Jadeja ने 69 बॉल पर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की।

16 साल बाद जीता वानखेड़े स्टेडियम

16 साल बाद भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में आस्ट्रेलिया को हराया है। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब अगला वनडे रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।