छात्र की सड़क हादसे में मौत, दो साथी घायल

146
छात्र की सड़क हादसे में मौत, दो साथी घायल

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम पसरा हुआ है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather News: पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड

जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप फूलबाग निवासी 18 वर्षीय रोहित पुत्र बचन‌ सिंह कक्षा 9वीं का छात्र था। बीते गुरुवार को वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल से बहेड़ी की तरफ आ रही था कि इसी दौरान NH-74 पर शंकर फार्म के पास गलत साइड से आ रही बस की चपेट में आ गया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।

दुर्घटना में रोहित को गंभीर चोटें आई जबकि उसके साथी राहुल और विकेट चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से CHC लाया गया जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में छात्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।