Smriti Mandhana ने T20 में बनाया ये Record, आयलैंड के खिलाफ चमका बल्ला

9
Smriti Mandhana ने टी ट्वेंटी में बनाया ये Record, आयलैंड के खिलाफ चमका बल्ला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर Smriti Mandhana इन दिनों फार्म में चल रही है। आयलैंड के खिलाफ Women T20 World Cup में स्मृति का बल्ला जमकर चला और टी ट्वेंटी में शानदार Record बनाया।

यह भी पढ़ें- Women T20 World Cup से बाहर होगी पाकिस्तान टीम, भारत पर टिकी सारी उम्मीद

शतक से चूकी स्मृति मंधाना 

आयलैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर Smriti Mandhana की शुरुआत धीमी रही। 29 गेंदों में स्मृति केवल 33 रन‌‌ ही बना पाई थी और 10 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट के नुक़सान पर 63 रन था लेकिन इस बाद स्मृति के बल्ले ने रनों की रफ्तार पकड़ी और 40 गेंदों में स्मृति ने अपना अर्धशतक पूरा किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि अपने T20 करियर का पहला शतक स्मृति आज लगाएगी लेकिन 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्मृति कैच आउट हो गई। स्मृति ने 56 गेंदों में 9 चौंके और तीन छक्कों के साथ 155 के स्ट्राइक से 87 रन बनाए।

Smriti Mandhana Record

आयलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए Smriti Mandhana को चार जीवनदान मिले, जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए स्मृति में Record की झड़ी लगा दी। टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय करियर में स्मृति का Highest Score 86 रन था जो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में बनाया था। अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए स्मृति ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए विशेष कीर्तिमान छूने में सफल रही। स्मृति ने 56 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली।

बनी पहली भारतीय बल्लेबाज 

महिला टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय करियर में दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने का Record स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हो गया है। Smriti Mandhana से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम दर्ज था। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम 

Women T20 World Cup 2023 में क्रिकेट भारत महिला क्रिकेट टीम ने डकवर्थ लुईस सिस्टम मैथड से आयलैंड को  पांच रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। Group B में भारत के साथ इंग्लैंड टीम पहले ही सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान, आयलैंड और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई।