चार धाम यात्रा के दृष्टिगत SHO धरासू ने किया गोष्ठी का आयोजन

चार धाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही समय शेष रह गया है ऐसे में प्रशासन और पुलिस व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर जुटी हुई है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जनपद में ‌‌‌‌‌‌SHO धरासू द्वारा विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें- DM-SP द्वारा लिया गया यमुनोत्री यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा आगामी चार धाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित संचालन हेतु व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत SHO धरासू कमल कुमार द्वारा चौकी ब्रह्मखाल में होटल, धर्मशाला संचालकों, स्थानीय व्यापारियों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्टी में प्रभारी निरीक्षक द्वारा होटल स्वामियों एवं स्थानीय व्यापारियों से होटल/ढाबों में शराब ना परोसने, यात्रियों के साथ सभ्य व्यवहार करने एवं स्थानीय व्यापारियों को बाजार में अनावश्यक अतिक्रमण ना करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वाहन चालकों को यात्रा मार्ग पर बेतरतीब तरीके से वाहन को खड़ा ना करने, पार्किंग स्थल में ही पार करने, ओवरलोडिंग ना करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई। इस दौरान एसएचओ धरासू द्वारा सभी से कानून एवं शांति/यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

 

Leave a Comment