उत्तराखंड: पुलिसकर्मी के ऊपर शमीम ने चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर

15
पुलिसकर्मी के ऊपर शमीम ने चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार

उत्तराखंड में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह पुलिस पर हमला करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है जहां खनन माफियाओं ने पुलिसकर्मी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल सिपाही का इलाज देहरादून के अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार को 24 करोड़ का चूना, फर्जी कंपनी बनाकर किया ये करनामा

जानकारी के अनुसार जैतनवाला क्षेत्र में पुलिसकर्मी मनोज राणा को शिकायत मिली थी कि ट्रैक्टर ट्राली से खनन सामग्री लाई जा रही है जिसके बाद सिपाही मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को रुकने को कहा लेकिन चालक ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा जिसके बाद मनोज राणा ने चीता पुलिस को सूचना दी। चीता पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर चालक ने सिपाही मनोज राणा के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। पुलिसकर्मी ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन सिर, हाथ पर छोटे आई है। आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।

घायल पुलिसकर्मी को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी दलीप कुंवर भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि ट्रैक्टर चालक का नाम शमीम है। और वह आमवाला का रहने वाला है। सोमवार शाम को पुलिस ने आरोपी चालक शमीम उर्फ छोटू पुत्र शमशाद नि. आमवाला मस्जिद के पास थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है।