नौकरी

Sarkari Naukri: रेलवे में एनटीपीसी के 10 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती

Railway NTPC Vacancy 2024: भारतीय रेलवे में NTPC के 10 से अधिक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है, योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं पास कर चुके युवा अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

Post NameNTPC Recruitment 2024
Total Post’s 10,884
Age Limit18 Years Minimum
Form Fee~ General Category: ₹500
~ SC/ST/PWD/EX Serviceman/Female: ₹250
~ OBC/EWS: ₹400
Application Beginunannounced
Last Dateunannounced

रेलवे ने शार्ट नोटिफिकेशन जारी करके रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी के कुल 10,884 पदों को भरा जाना है, जिनमें 12वीं से लेकर स्नातक पास के विभिन्न पोस्ट पर आवेदन कर सकते हैं। इसमें उम्मीदवार स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क गार्ड एवं क्लर्क समेत कई पदों के लिए फार्म भर‌ सकता है।

आयु सीमा

रेलवे में एनटीपीसी की इस भर्ती के आवेदक की उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु पदों और आरक्षण के अनुसार वर्गीकृत की गई है। अधिक जानकारी के आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर सामान्य वर्ग के आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि एससी-एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स लिए  250 रुपए रखा गया है। वहीं ओबीसी वर्ग के कैंडीडेट्स को 400 रुपए फार्म फीस जमा करना होगा।

The Latest

To Top