Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

Samsung Galaxy M05: मार्केट में Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन की कीमत हुई कम जाने क्या है कीमत 

Samsung Galaxy M05: मार्केट में Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन की कीमत हुई कम जाने क्या है कीमत सैमसंग ने अपना नया बजट फोन Galaxy M05 लॉन्च कर दिया है. यह फोन Galaxy M सीरीज़ का हिस्सा है और इसकी कीमत 7,999 रुपए है. इस फोन में बहुत अच्छे फीचर्स हैं और यह उन लोगों के … Read more

0
1
Samsung Galaxy M05: मार्केट में Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन की कीमत हुई कम जाने क्या है कीमत 
Samsung Galaxy M05: मार्केट में Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन की कीमत हुई कम जाने क्या है कीमत सैमसंग ने अपना नया बजट फोन Galaxy M05 लॉन्च कर दिया है. यह फोन Galaxy M सीरीज़ का हिस्सा है और इसकी कीमत 7,999 रुपए है. इस फोन में बहुत अच्छे फीचर्स हैं और यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो कम बजट में अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं. आप इस फोन को हरे रंग में खरीद सकते हैं. इसे सैमसंग की वेबसाइट, अमेजन और कुछ चुनिंदा स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.  

Samsung Galaxy M05 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है।
Read Also:-मार्केट में पेश होने जा रहा है Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन कीमत और सेल डिटेल्स से पर्दा हटा जाने क्या है कीमत 
बैटरी और ओएस: सैमसंग का लेटेस्ट गैलेक्सी एम05 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन Android 14 पर आधारित OneUI Core 6.0 पर रन करता है।

Samsung Galaxy M05: मार्केट में Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन की कीमत हुई कम जाने क्या है कीमत 

प्रोसेसर: सैमसंग के इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है, जिसे 1000MHz पर क्लॉक किया गया है। कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स: Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) के साथ Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें GPS और USB Type-C का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड-माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Read Also:-DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में अपना रुतबा बनाने आ गई iQOO Z9s Pro का 5G स्मार्टफोन कैमरा: सैमसंग के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रैम और स्टोरेज: एंट्री लेवल पर लॉन्च सैमसंग के इस फोन को 4GB की LPDDR4X RAM और 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Read Also:-8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, जल्द बढ़ेगी तनख्वाह

Samsung Galaxy M05 Features

Galaxy M05 में आपको सभी सामान्य कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी है, जो आजकल के फोन में बहुत कम मिलता है. लेकिन इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ सकता है. हालांकि, इस फोन में फेस अनलॉक का फीचर है, जिससे आप फोन को अपने चेहरे से अनलॉक कर सकते हैं.

Samsung Galaxy M05: मार्केट में Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन की कीमत हुई कम जाने क्या है कीमत 

Samsung Galaxy M05 Camera & Battery

Galaxy M05 का सबसे अच्छा फीचर इसका 50MP का कैमरा है, जो पीछे की तरफ है. इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी है. इन दोनों कैमरों से आप अच्छी और साफ फोटोज ले सकते हैं, खासकर जब ज्यादा रोशनी हो. सैमसंग इंडिया के MX बिजनेस के डायरेक्टर राहुल पाहवा ने लॉन्च के दौरान कहा था कि यह 50MP का डुअल कैमरा एक नया मानक बन जाएगा और कम बजट वाले फोन में सबसे अच्छा कैमरा होगा. आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है, जो छोटा सा है और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए काम आता है.
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.