Anupama aka (Rupali Ganguly) - जानी-मानी अदाकारा अदाकारा और मशहूर टीवी आर्टिस्ट रूपाली गांगुली जो अपने चर्चित टीवी शो अनुपमा के मेन से जानी जाती है उन्होंने आज दिल्ली में बीजेपी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे।
बता दे की रूपाली ने नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने पार्टी को भरोसा जताया कि वह देश के हित में हो रहे कामों में अपना पूरा सहयोग पार्टी को दे सके। साथ ही किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर बीजेपी की तरफ से डटकर खड़ी रहे। रुपाली का जन्म कोलकाता के रहने वाले हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था उनके पिता भी एक मशहूर निर्देशक है जिनका नाम अनिल गांगुली हैं।
रुपाली ने अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) से साल 2013 में शादी की थी। दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है। अभिनेत्री का करियर टीवी सीरियल अनुपमा से जबरदस्त चमका है।