शनिवार को महिला टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने अपने इंटरनेशनल टी ट्वेंटी करियर का प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाली वह दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गई है।
यह भी पढ़ें- RCB ने Smriti Mandhana को बनाया कप्तान, कोहली ने खास अंदाज में किया ऐलान
शनिवार को महिला टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसी के साथ रेणुका सिंह के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। Women’s T20 World Cup में भारत के लिए पांच विकेट लेने वाली रेणुका सिंह दूसरी गेंदबाज बन गई है।
रेणुका ठाकुर का रिकॉर्ड
भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने पहले ओवर में डान वायट को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे ओवर में रेणुका ने ऐलिस कैपसी को बोल्ड आउट और पांचवे ओवर में सोफिया डंकले को क्लीन बोल्ड कर मैच में भारत की पकड़ मजबूत की। पारी के अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर रेणुका सिंह ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया।
बनी दूसरी भारतीय गेंदबाज
महिला टी ट्वेंटी में भारत के लिए पांच विकेट लेने वाली रेणुका ठाकुर दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गई है। रेणुका सिंह से पहले स्पिन गेंदबाज प्रियंका राय ने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।
11 रनों से जीता इंग्लैंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से नताली सिवर ने 42 गेंदों में 50 और एमी जोन्स ने 27 रनों की धुआंधार पारी खेली। भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने 5, जबकि दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने एक-एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी और भारत यह मैच 11 रनों से हार गई। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 52 और रिचा घोष ने 34 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
आखिरी मुकाबला जीतना जरूरी
महिला टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो मैच जीते तथा एक में हार का सामना करना पड़ा। प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन यदि टीम को world cup tournament के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचना है तो हर हाल में आख़र मुकाबला जीतना होगा। सोमवार को भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।