Redmi Note 13Pro 5G: लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन

Redmi Note 13Pro 5G: भारत में 5g फोन समान्यत 15 हजार रुपए की रेंज में मिल जाते हैं। लेकिन इस अब इस कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की 10 हजार रुपए से भी कम है। अगर आप एक शानदार बैटरी बैकअप और जबरदस्त कैमरे के साथ 5g मोबाइल खोज रहे हैं तो यह फोन आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।

Brand Xiaomi (Mi)
Model Redmi Note 13 Pro 5G
Processor Snapdragon 720G
Android Version 12
Camera 108+8+5+5MP (Rear) 32 MP (Front)
Battery 5000 mAh
Display 6.67 Inch (FHD)
Redmi note 13 Pro Max 5G
Credit @Xiaomi

भारत में चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी साउमी ने अपना कम बजट रेंज का स्मार्टफोन बाजार में लांच कर दिया है, यह मोबाइल 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 9,000 रुपए रखी है। जी हां Redmi Note 13Pro Max 5G Smartphone जो एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। इस फ़ोन की बैटरी 5200 mAh है जो महज 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।‌

इसे भी पढ़ें: iPhone जैसे लुक के साथ लांच हुआ ये धांसू फ़ोन, Flipkart पर लगी सेल

बड़ी और फुल एचडी डिस्प्ले

साउमी के Redmi Note 13Pro वेरिएंट में 6.67 इंच की शानदार फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन ने बिल्ड क्वॉलिटी और बड़ी डिस्प्ले के मामले में सभी मोबाइल्स की धज्जियां उड़ा दी है। बता दें इस फोन में आपको Qualcomm का Snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा जो इस फोन को फास्ट और स्मूद बनाता है।

कैमरा

फ़ोन में आपको मेन 108MP का रियर कैमरा तथा 8+5+5MP के अन्य कैमरों का सेटअप देखने को मिलता है। वहीं इसके फ्रंट सेल्फी कैमरे में 32 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

ad

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button