रियलमी Note 50 समीक्षा: देखें क्या है फोन में ख़ास

हाल ही में चीनी मोबाईल कंपनी Realme ने अपने P सीरीज के स्मार्ट फ़ोन के लॉन्च का ऐलान किया था। अब कंपनी ने एक और टीजर लॉन्च जिसमें एक और सीरीज के लॉन्च होने की बात कही गई है।

बता दें की ज़ारी किए गए वीडियो में सीरीज का नाम तो नहीं बताया गया है मगर वीडियो में ज़ारी किए गए स्पेसिफिकेशन को देखकर लगता है की कंपनी द्वारा एक कैमरा फोकस्ड स्मार्ट फ़ोन सीरीज लाई जाएगी। वीडियो में पावर टैग पर भी ध्यान दिया गया है जिससे ये भी साफ़ होता है की फ़ोन की परफॉर्मेंस भी जबरदस्त होने हो सकती है। वहीं टिप्स्टर पारस गुगलानी की मानें तो कंपनी Realme Note सीरीज को लॉन्च कर सकती है क्योंकि हाल ही में Realme Note 50 को फिलीपींस में लॉन्च किया था। बता दें की यह Note सीरीज का पहला फ़ोन है।

Realme Note 50 डिस्प्ले

Realme Note 50 की बात करें तो फ़ोन की डिस्प्ले साइज़ 6.74 इंच रखी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फ़ोन को एक स्लिम लुक दिया गया है जिसकी थिकनेस केवल 7.9 mm है, जिसकी वजह से यह डिवाइस बहुत हल्की है। फ़ोन की स्टोरेज क्षमता 4 GB RAM और 64GB ROM के साथ पेश की गई है। वहीं फ़ोन के कैमरा फीचर की बात करें तो फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है तो वहीं रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है।

अगर कंपनी द्वारा भारत में भी इसी सीरीज के टीजर को लॉन्च किया गया है तो बजट फ़ोन के सेक्टर जबरदस्त धमाका होगा। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एक और फ़ोन Realme 12X को लॉन्च किया जिसके रिव्यूज भी अच्छे आ रहे हैं।

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.
Back to top button