Hindu LiveHindi News, Tech News, Auto and Cars News

Realme 12X की लगी सेल, इससे सस्ते में कहीं नहीं मिलेगा फ़ोन

अगर आप भी Realme के स्मार्टफोन के फैन हैं तो आप के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। हाल ही में कंपनी ने अपना एक नया मॉडल Realme 12X को लॉन्च किया था, कंपनी ने ग्राहकों के लिए फ़ोन पर बंपर डिस्काउंट के साथ सेल शुरू कर दी है। इसलिए अगर आप इस मॉडल की … Read more

0
1
Realme 12X की लगी सेल, इससे सस्ते में कहीं नहीं मिलेगा फ़ोन
अगर आप भी Realme के स्मार्टफोन के फैन हैं तो आप के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। हाल ही में कंपनी ने अपना एक नया मॉडल Realme 12X को लॉन्च किया था, कंपनी ने ग्राहकों के लिए फ़ोन पर बंपर डिस्काउंट के साथ सेल शुरू कर दी है। इसलिए अगर आप इस मॉडल की खरीदारी करने की तैयारी में हैं तो जल्द ही इसे खरीदें क्योंकि यह ऑफ़र कुछ ही समय के वेलिड है।

क्या है खास फीचर्स

अब बात करते हैं फ़ोन के फीचर्स की जिसमें यूजर्स को कम दामों में कंपनी द्वारा धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को 6.72 इंच की बड़ी FHD डिस्प्ले दी गई हैं जिसकी रिफ्रेश रेट 120hz हैं तथा 950 नीट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ लाई गई है। फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 का प्रोसेसर दिया गया है। इसका तगड़ा प्रोसेसर गेमिंग अनुभव को चार चांद लगाता है।फ़ोन में 50 मैगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है जो अच्छे और क्रिस्प फ़ोटो शूट करने में सक्षम है। बता दें Realme 12X के कैमरे को AI का सपोर्ट भी है।

बैटरी

पावर बैक-अप की बात करें तो 5000mAh की बैटरी दी गई हैं जो SUPERVOOC तकनीकी के तहत फास्ट चार्जिंग करता है। स्टोरेज के लिए फ़ोन में 4GB तथा 64GB इंटरनल डिस्क स्पेस दिया गया है। अपग्रेड वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB ROM का विकल्प भी उपलब्ध है। 

Realme 12X की कीमत

अब बात करते हैं फ़ोन के प्राइस रेंज की जो दो वैरिएंट में लाया गया है एक 11,999 रूपए वहीं दूसरी रेंज 13,499 रुपए और सेल की वज़ह से फ़ोन खरीदते वक्त और सस्ते में मिल सकता है।
E
WRITTEN BY

Editorial Team

This article was written by the Hindu Live editorial team.

Related posts