अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथा टेस्ट के चौथे सत्र में भारतीय आलराउंडर Ravindra Jadeja एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया कप्तान Steven Smith की गिल्लियां बिखेर दी जिससे कंगारू कप्तान अपना आपा खो बैठे।
यह भी पढ़ें- WPL 2023 में Delhi Capitals की Meg Lanning ने बनाया Record
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट की शुरुआत से पहले भारत और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्टेडियम में पहुंचे और दोनों टीम का हौसला बढ़ाया। वहीं पीएम मोदी ने दोनों टेस्ट कप्तानों को टेस्ट कैप सौपी। आपको बता दें कि यदि टीम इंडिया इस मुकाबले में कंगारू टीम को हरा देती है तो वह सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन कंगारू टीम भी मैच कै जीतकर सीरीज बराबर करने उतरी है। पहले ही दिन कंगारू बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाना शुरू किया। आस्ट्रेलिया बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 रनों पर नाबाद खेल रहा जबकि कैमरुन ग्रीन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गया। मैच का पहला दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन बोर्ड पर लगा दिए।
भारतीय ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने बतौर ऑलराउंडर पिछले कुछ वक्त में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में वह बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा की सटीक बॉलिंग और बीच में मिलने वाली टर्न ने ऑस्ट्रेलिया को उनके आगे नतमस्तक होने के लिए मजबूर कर दिया। चौथे टेस्ट में रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया कप्तान Steven Smith को अपनी शानदार गेंद में फंसाकर आउट किया। जिस गेंद से रविन्द्र जडेजा ने चकमा देकर स्मिथ को आउट किया। स्मिथ इस गेंद को समझ नहीं पाए और इनसाइड एज के जरिए अपना विकेट गंवा दिया। विकेट गंवाने के बाद स्मिथ ने गुस्से भरा रिएक्शन दिया और जमीन पर तेजी से बल्ला पटका। स्मिथ अपना विकेट खोने से नाखून दिखाई दिए। स्मिथ के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। स्मिथ 3 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।